Share Market Open: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स फिर पहुंचा 57,000 अंक पार
AajTak
Share Market Open: शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ खुला. BSE Sensex करीब 300 अंक से ज्यादा, तो निफ्टी भी लगभग 120 अंक चढ़कर खुला. सुबह के कारोबार में तेजी का रुख कायम है और बाजार लगातार चढ़ रहा है.
Share Market Open: सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ खुले. BSE Sensex करीब 300 अंक से ज्यादा, तो निफ्टी भी लगभग 120 अंक चढ़कर खुला. सुबह के कारोबार में तेजी का रुख कायम है और बाजार लगातार चढ़ रहा है.
विदेशी वीज़ा रद्द होने से भारतीयों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. पिछले एक साल में करीब ₹662 करोड़ की राशि डूब गई. न्यू ज़ीलैण्ड, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों ने सबसे ज्यादा वीज़ा रद्द किए. न्यू ज़ीलैण्ड ने 32%, ऑस्ट्रेलिया ने 30%, ब्रिटेन ने 17% और अमेरिका ने 16% भारतीयों के वीज़ा रद्द किए. इसके अलावा, शंघन वीज़ा रद्द होने से भी बड़ा नुकसान हुआ. वीज़ा रद्द होने पर न केवल वीज़ा फीस, बल्कि होटल और हवाई टिकट का पैसा भी डूब जाता है.