Share Market Close: शेयर बाजार ‘बंपर’ बढ़त के साथ बंद, Tata Steel, Hindalco बने टॉप परफॉर्मर
AajTak
Share Market Close: मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत ही भारी तेजी के साथ हुई और कारोबार समाप्ति पर ये बंपर बढ़त के साथ बंद हुए. BSE Sensex और NSE Nifty दोनों पर शानदार तेजी दर्ज की गई और Tata Steel और Hindalco के शेयर ने टॉप-परफॉर्मेंस दी. इसके अलावा बैंकिंग शेयरों ने अपना जलवा बिखेरा.
Share Market Close: मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत ही भारी तेजी के साथ हुई और कारोबार समाप्ति पर ये बंपर बढ़त के साथ बंद हुए. BSE Sensex और NSE Nifty दोनों पर शानदार तेजी दर्ज की गई और Tata Steel और Hindalco के शेयर ने टॉप-परफॉर्मेंस दी. इसके अलावा बैंकिंग शेयरों ने अपना जलवा बिखेरा.
विदेशी वीज़ा रद्द होने से भारतीयों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. पिछले एक साल में करीब ₹662 करोड़ की राशि डूब गई. न्यू ज़ीलैण्ड, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों ने सबसे ज्यादा वीज़ा रद्द किए. न्यू ज़ीलैण्ड ने 32%, ऑस्ट्रेलिया ने 30%, ब्रिटेन ने 17% और अमेरिका ने 16% भारतीयों के वीज़ा रद्द किए. इसके अलावा, शंघन वीज़ा रद्द होने से भी बड़ा नुकसान हुआ. वीज़ा रद्द होने पर न केवल वीज़ा फीस, बल्कि होटल और हवाई टिकट का पैसा भी डूब जाता है.