
Shani Dev: शनि बनाने जा रहे हैं शश महापुरुष योग, अगले 30 महीने तक इन राशियों की चमकेगी किस्मत
AajTak
Shani Dev: शनि जल्द ही कुंभ राशि में शश महापुरुष योग का निर्माण करने जा रहे हैें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह योग बेहद शुभ माना जाता है. जिसके प्रभाव जातक को सुख और समृद्धि की प्राप्त होती है. आइए जानते हैं कि शनि के प्रभाव से बनने जा रहे शश महापुरुष योग से किन राशियों को लाभ होगा.
Shani Dev: वैदिक ज्योतिष में शनि को सबसे महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, शनि सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह हैं. शनि हर ढाई साल में राशि परिवर्तन करते हैं. यह मकर और कुंभ राशि के स्वामी होते हैं. तुला शनि की उच्च राशि है जबकि मेष इसकी नीच राशि मानी जाती है. शनि की दशा साढ़े सात वर्ष की होती है जिसे शनि की साढ़े साती कहा जाता है. 17 जनवरी को शनि ने कुंभ राशि में प्रवेश किया था और अगले ढाई साल तक कुंभ राशि में रहेंगे. इस दौरान शनि जल्द ही कुंभ राशि में शश महायोग का निर्माण करने जा रहे हैं.
क्या होता है शश महायोग
शश महायोगों में से एक माना जाता है. शनि अगर तुला, मकर या कुंभ राशि में विराजमान होते हैं तो शशयोग का निर्माण होता है. शश योग वाला जातक परोपकारी, परामर्श देने वाला, गांव का प्रधान, धनी, सुखी तथा सम्मानित व्यक्ति होता है. जब किसी की कुंडली में शनि देव उच्च अवस्था में बैठते हैं तब उनके जीवन में आनंद के योग बनते हैं. उसी को शश महापुरुष योग कहते हैं. आइए जानते हैं शनि के द्वारा बनने जा रहे शश महापुरुष योग से अगले 30 महीने तक किन राशियों की किस्मत चमकेगी.
इन राशियों की चमकेगी किस्मत
1. वृषभ
शनि के प्रभाव से बनने जा रहे शश महापुरुष योग से वृषभ राशि वालों की सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी. अगले 30 महीने लाभ होगा. आपको किस्मत का साथ प्राप्त होगा. इससे नौकरी, करियर और व्यापार में उन्नति मिलेगी. आय में वृद्धि होगी. बिजनेस करने वालों के लिए यह योग काफी फायदेमंद साबित होने वाला है. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. जीवन में सुख समृद्धि प्राप्त होगी.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!