
Shamshera Song Ji Huzoor Release: चिल्लर पार्टी संग रणबीर कपूर का जबरदस्त डांस, फैंस को पंसद आई शमशेरा की 'जी हुजूरी'
AajTak
फिल्म शमशेरा का पहला गाना जी हुजूर रिलीज हो गया है. इस गाने की सबसे स्पेशल चीज है रणबीर कपूर का उम्दा डांस. पिछले काफी वक्त से रणबीर के डांसिंग स्किल्स लोगों को देखने को नहीं मिल रहे थे. अब फैंस की यकीनन सारी शिकायतें दूर होने वाली हैं. शमशेरा सिनेमाघरों में 22 जुलाई को रिलीज होगी.
लगता है रणबीर कपूर के फैंस के अच्छे दिन आ गए हैं. तभी तो उन्हें अपने फेवरेट स्टार से जुड़ी खबरें बैक टू बैक सुनने को मिल रही हैं. कुछ दिनों पहले ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज हुआ था, फिर शमशेरा का हुआ. इसके बाद रणबीर के पापा बनने की गुडन्यूज मिली और अब उनकी फिल्म शमशेरा का पहला गाना जी हुजूर रिलीज हो गया है.
कैसा है शमशेरा का पहला गाना?
मतलब ये कि रणबीर कपूर ने अपने फैंस को खुश करने के कई मौके दे डाले हैं. फिल्म शमशेरा का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए मूवी का पहला गाना जी हुजूर किसी ट्रीट से कम नहीं है. गाना जबरदस्त बन पड़ा है. फैंस को रणबीर कपूर का ये गाना काफी पसंद आ रहा है. उन्हें रणबीर कपूर की जी हुजूरी मस्त लगी है. गाने को आदित्य नारायण ने गाया है और म्यूजिक कंपोज किया है मिथुन ने. लिरिक्स भी मिथुन के हैं.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस Amna Ilyas ने सोफे पर लेटकर दिया पोज, एक्सप्रेशंस का उड़ा मजाक, ट्रोल्स बोले- बस मरने वाली है
देखें गाना...

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.