
Shahrukh और Kajol को पति-पत्नी समझते थे Varun Dhawan, घर में गौरी को देख रह गए थे दंग
Zee News
शाहरुख और काजोल (Shahrukh And Kajol) की जोड़ी को लोग खूब पसंद करते हैं. उनके कई फैंस तो यही चाहते थे कि काजोल और शाहरुख की शादी हो जाए. यही नहीं, वरुण धवन को तो कई सालों तक यही लगता रहा कि ये दोनों पति-पत्नी हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड में अगर किसी को स्टार कपल कहा जाता है तो वो शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और काजोल (Kajol). इन दोनों की जोड़ी को फिल्मी परदे पर खूब पसंद किया जाता है. यही नहीं, कई लोगों को तो यह भी लगता था कि शाहरुख की शादी काजोल से ही हुई है और इसी गलतफहमी का शिकार हुआ करते थे वरुण धवन (Varun Dhawan). शाहरुख और काजोल (Shahrukh And Kajol) ने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में साथ काम किया है. पर्दे पर अगर शाहरुख और काजोल हों तो फिल्म का हिट होना भी तय है. आपको यह जानकार हैरानी होगी कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता वरुण धवन, शाहरुख खान और काजोल को पति-पत्नी समझने लगे थे. जी हां, इस बात का खुलासा खुद वरुण धवन ने किया. साथ ही वरुण धवन ने बताया कि जब उन्होंने गौरी खान को शाहरुख के घर पर देखा तो वह हैरान हो गए थे.More Related News