
Shahid Kapoor की मां Neelima Azeem ने दो टूटी शादियों पर तोड़ी चुप्पी, किया रिश्तों पर खुलासा
Zee News
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) की मां नीलिमा अजीम (Neelima Azeem) ने खुलासा किया कि आखिर क्यों उनकी दोनों शादियों में दिक्कत आई और उन्हें दोनों बार अलग होने का फैसला लेना पड़ा.
नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) की मां नीलिमा अजीम (Neelima Azeem) ने हाल ही में अपनी असफल शादियों के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने पहले पंकज कपूर (Pankaj kapur) के साथ शादी की, जिसमें उनके बेटे शाहिद का जन्म हुआ. फिर उन्होंने राजेश खट्टर (Rajesh Khattar) संग शादी की, इस शादी से ईशान का जन्म हुआ. एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ पर बात करते हुए एक्ट्रेस नीलिमा अजीम (Neelima Azeem) ने बताया कि उनकी दूसरी शादी बचाई जा सकती थी. हाल ही में बॉलीवुड बबल के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, नीलिमा ने कहा कि उन्होंने पंकज से अपनी पहली शादी की असफलता को मुश्किल से स्वीकार कर पाया था. जबकि, राजेश के साथ उसकी दूसरी शादी को बचाया जा सकता था और इस रिश्ते पर ज्यादा नियंत्रण था.More Related News