
Shahid Kapoor की बहन Sana Kapoor ने रखा फैमिली डिनर, ससुराल वालों संग दिखी जबरदस्त बॉन्डिंग
AajTak
भले ही सना, सुप्रिया और पंकज की बेटी हैं, लेकिन शाहिद के साथ उनका बचपन बीता है. वहीं, मीरा कपूर की बात करें तो इस पार्टी में एक्ट्रेस हल्के पिंक कलर की शिफॉन फ्लोरल साड़ी पहने नजर आईं. अपने लुक को मीरा ने काफी सिंपल रखा हुआ था.
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की बहन सना कपूर की हाल ही में शादी हुई है. सीमा पाहवा और मनोज पाहवा के बेटे मयंक संग इन्होंने 2 मार्च को सात फेरे लिए. शादी के कुछ ही दिन बाद पाहवाज ने कपूर्स के लिए एक डिनर पार्टी ऑर्गेनाइज की थी. इसमें शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, पंकज कपूर और सुप्रिया पाठक शामिल हुए. इस दौरान की फोटोज सोशल मीडिया पर सीमा पाहवा ने शेयर की हैं. इन फोटोज में सना की सास-ससुर संग बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.