
Shah Rukh Khan के गाने पर अलाया एफ-मानुषी ने थिरकाए कदम, किलर डांस मूव्स के कायल हुए फैंस
Zee News
Alaya F and Manushi Chillar dance: बॉलीवुड की यंग एंड न्यू एक्ट्रेसेस अलाया एफ और मानुषी छिल्लर (Alaya F and Manushi Chillar) अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के दमपर फैंस को अपना दीवाना बना रही हैं. अपने हॉट एंड बोल्ड फोटोशूट्स की वजह से चर्चा में रहने वाली दोनों एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में अलाया और मानुषी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan song) के गाने पर थिरकती दिखाई दे रही हैं.
नई दिल्ली: Alaya F and Manushi Chillar dance:अलाया एफ और मानुषी छिल्लर बॉलीवुड इंडस्ट्री की टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं, जो अपने बोल्ड लुक्स को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. इन दिनों दोनों यूके में फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग में बिजी हैं. इस बीच इंटरनेट पर दोनों का सामने आया एक वीडियो फैंस को दीवाना बना रहा है.वीडियो में दोनों डांस करती नजर आ रही हैं. अलाया और मानुषी ने जमकर शाहरुख खान की फिल्म कल हो न हो के गाने it the time to disco कदम से कदम मिलाए.
Alaya F and Manushi Chillar का'इट्स द टाइम टू डिस्को'