
Serbia: संसद में पोर्न देखते पकड़े गए MP, मचा बवाल
AajTak
सांसद का पार्लियामेंट में पोर्न कंटेंट देखते हुए वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मच गया. इसके चलते उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा. मामले में साथी सांसदों ने उनकी तीखी आलोचना की है. एक सांसद ने कहा- आप हमेशा एक अश्लील सांसद रहेंगे.
सर्बिया के एक सांसद का सदन में पोर्न देखते हुए वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मच गया. पार्लियामेंट टीवी चैनल के प्रसारण के दौरान सांसद की हरकत कैमरे में कैद हो गई. इसके चलते उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा है. मामले में सांसद के एक सहयोगी ने उनकी तीखी आलोचना की है.
रिपोर्ट के मुताबिक, सदन में एक महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा चल रही थी, उस वक्त Serbia की Socialist Party के सांसद ज़्वोनिमिर स्टीविक सदन में पोर्न देख रहे थे. स्टीविक अपने मोबाइल पर पोर्नोग्राफी देखते हुए पार्लियामेंट टीवी के कैमरे में कैद हो गए. बाद में उनकी इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया.
स्टीविक, सर्बियाई संसद की 'Committee For Kosovo' के अध्यक्ष थे. सदन में Kosovo के ही भविष्य पर बहस चल रही थी. इस गंभीर विषय पर चर्चा के दौरान स्टीविक पोर्नोग्राफी देखते हुए पकड़े गए. जिसके बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा.
'हमेशा अश्लील सांसद रहेंगे'
सदन में स्टीविक के सहयोगी इविका डेसिक ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- यह भयंकर घटना है. एक स्कैंडल है. स्टीविक, आपके के लिए इस्तीफा देना ही सही है. अब आप पद पर नहीं रह सकते, क्योंकि आप इससे डील नहीं कर सकते. आप हमेशा एक अश्लील सांसद रहेंगे.
हालांकि, इस तरह की यह कोई पहली घटना नहीं है. पिछले साल अप्रैल में ब्रिटिश सांसद नील पैरिश (Neil Parish) को सदन में अपने फोन पर पोर्नोग्राफी कंटेंट देखते हुए दो बार पकड़े जाने के बाद निलंबित कर दिया गया था. घटना के सार्वजनिक होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पैरिश ने कहा था- यह पूरी तरह से मेरी गलती थी.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!