![Seeti Maar Out Now: Salman Khan ने मारी ऐसी सीटी, Disha Patani ने लगा लिया गले](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/26/812911-salman-khan-1.jpg)
Seeti Maar Out Now: Salman Khan ने मारी ऐसी सीटी, Disha Patani ने लगा लिया गले
Zee News
Seeti Maar Out Now: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' (Radhe Your Most Wanted Bhai) का पहला गाना रिलीज हो गया है. इस गाने में सलमान और दिशा की धमाकेदार जोड़ी नजर आ रही है.
नई दिल्ली: साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' (Radhe Your Most Wanted Bhai) का ट्रेलर 22 अप्रैल को रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर को भरपूर प्यार मिल रहा है. अब इस फिल्म का पहला गाना 'सीटी मार' (Seeti Maar) भी रिलीज हो गया है. इस गाने का फैंस बेताबी से इंतजार कर रहे थे. 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' (Radhe Your Most Wanted Bhai) के ट्रेलर में भी 'सीटी मार' (Seeti Maar) गाने की झलक देखने को मिली थी. भले ही दर्शकों को चंद सेकंड्स के लिए यह गाना सुनने मिला था, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी हलचल देखने थी. अब ऐसे में यह गाना आधिकारिक तौर पर रिलीज हो गया है.More Related News