Schools Summer Vacation 2023: यूपी के बाद इस राज्य में भी बढ़ीं गर्मी की छुट्टियां, जानें कब तक बंद रहेंगे स्कूल
AajTak
भोपाल के कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को 19 जून के बाद स्कूल खोलने के निर्देश दिए हैं. इससे पहले सभी स्कूलों को समर वेकेशन 16 जून को खत्म होने वाला था.
Bhopal Schools Summer Vacation 2023: उत्तर प्रदेश सरकार के बाद मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों की गर्मी की छुट्टियां (Summer Vacation) बढ़ाने का फैसला लिया है. लोगों को अभी कुछ दिन और भीषण गर्मी और गर्म हवाओं का सितम झेलना पड़ेगा. मॉनसून 8 दिन देरी से चल रहा है, जिसकी वजह से फिलहाल गर्मी से निजात पाना मुश्किल है. इसे देखते हुए भोपाल के कलेक्टर आशीष सिंह ने स्कूलों की गर्मी की छुट्टियां कुछ दिन और बढ़ा दी हैं.
दरअसल, स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार, राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 15 जून तक गर्मी की छुट्टियां घोषित की गई थीं. सभी स्कूल 16 जून से खुलने वाले थे लेकिन बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनजर इन्हें 19 जून तक बंद ही रखा जाएगा.
भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने आदेश जारी किया है, जिसके अंतर्गत भोपाल जिले के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल 16 जून तक नहीं बल्कि 19 जून तक बंद रहेंगे. कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए और गर्मी से बचाव की दृष्टि से जिले में गर्मी की छुट्टी के बाद स्कूल को खोलने के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं. भोपाल जिले के सभी शासकीय और आशसकीय स्कूल, भीषण गर्मी और मौसम को देखते अब 19 जून से पहले नहीं खोले जाएंगे.
यूपी में भी बढ़ीं गर्मी की छुट्टियां बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने भी भीषण गर्मी के चलते राज्य के सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में भीषण गर्मी को देखते हुए बेसिक स्कूलों में ग्रीष्मावकाश 15 जून से बढ़ाकर 26 जून करने के निर्देश अधिकारियों को दिये थे. इसके बाद उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को एक अधिसूचना जारी कर कहा गया है कि परिषदीय विद्यालय 26 जून तक बंद रहेंगे और 27 जून को फिर से खुलेंगे.
अमेरिका में एक युवती को खाने की हर चीज से एलर्जी है. ऐसे में वह अपनी भूख मिटाने के लिए सिर्फ दो तरह के स्पेशल फूड सप्लीमेंट पर निर्भर हैं. उसे इस दुर्लभ बीमारी का पता 2017 में चला था. इसके बाद से वह सिर्फ दो तरह का ही खाना खाती हैं. जानते हैं ये दो फूड आयटम क्या-क्या हैं और कैसे जिंदगी जी रही है ये लड़की?
मुनीर खान की सबसे खास बात यह है कि उनकी नवाचारों का उद्देश्य आम लोगों के जीवन को और भी सुविधाजनक बनाना है. चाहे वह एक ‘स्मार्ट वॉटर बोटल’ हो, ‘स्मार्ट सॉइल टेस्टिंग डिवाइस’ हो, या हाल ही में विकसित किया गया ‘एआई-एन्हांस्ड आई-ग्लासेस’, हर एक आविष्कार में एक ऐसी विशेषता है जो जीवन को सरल और सुविधाजनक बनाती है.
'मुझे आर्मी में नहीं जाना...', सेना में भर्ती से बचने के लिए लड़के ने खा-खाकर बढ़ा लिया वजन, हुई जेल
दक्षिण कोरिया में एक 26 साल के शख्स ने सेना में शामिल होने से बचने के लिए ऐसा तिकड़म लगाया कि उसे जेल की हवा खानी पड़ गई. यह मामला इस समय सुर्खियों में है और बेहद दिलचस्प भी.
सीबीएसई बोर्ड 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों की घोषणा पहले ही कर दी है. अब बोर्ड की तरफ से परीक्षा को लेकर गाइडलाइंस जारी हुई है. भारत और विदेश में सभी सीबीएसई-संबद्ध स्कूलों के लिए 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा, प्रोजेक्ट वर्क और आंतरिक मूल्यांकन 1 जनवरी, 2025 से आयोजित किया जाएगा.