School Closed in Bihar: बिहार में 44 डिग्री पहुंचा पारा, बढ़ाई गईं गर्मियों की छुट्टियां, अब इस दिन खुलेंगे स्कूल
AajTak
बिहार में लू और बढ़ते तापमान को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक भीषण गर्मी की चेतावनी दी है. IMD के अलर्ट के बाद, शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर सभी सरकारी स्कूलों के बच्चे और टीचर्स की छुट्टियां घोषित कर दी हैं.
Bihar School Closed: बिहार में गर्मी और लू का प्रकोप जारी है. बढ़ती गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों को 15 जून तक बंद रखने का आदेश दिया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट को देखते हुए शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में गर्मी अपना रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
15 जून तक बंद रहेंगे स्कूल
शिक्षा विभाग के आदेश में कहा कि, "राज्य में भीषण गर्मी की स्थिति और आईएमडी द्वारा जारी की गई चेतावनी को देखते हुए विभाग ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों को 11 जून से 15 जून तक बंद रखने का आदेश दिया है. चूंकि स्कूल बंद रहेंगे, इसलिए शिक्षकों के लिए भी 15 जून तक छुट्टियां घोषित की जाएंगी". भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि राज्य में अगले तीन से चार दिनों तक "भीषण गर्मी" की स्थिति बनी रहेगी और 14 जून तक उत्तरी और दक्षिणी क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.
15 जून को सामान्य होगी स्थिति
मौसम विभाग ने बिहार के अधिकांश हिस्सों में 10 से 14 जून के बीच एक्सट्रीम हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. बिहार में गर्मी के प्रकोप को देखते हुए मौसम विभाग के साथ-साथ आपदा प्रबंधन विभाग ने भी लू से सावधान रहने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने विशेष तौर पर बुजुर्गों और बच्चों को गर्मी से ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग का कहना है कि 10 से 14 जून तक बिहार के दक्षिणी जिले लू की चपेट में रहेंगे. उसके बाद 15 जून से मौसम सामान्य होने की उम्मीद है.
इस हिस्सों में गर्मी का प्रकोप
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.