
School Closed: नोएडा, फिरोजाबाद समेत यूपी के इन जिलों में भारी बारिश के चलते स्कूल बंद
AajTak
UP School Closed: खराब मौसम को देखते हुए, नोएडा के स्कूल कक्षा 1 से 8 के छात्रों के लिए आज बंद रहेंगे. दिल्ली में भी कई प्राइवेट स्कूलों ने अभिभावकों को नोटिस भेजकर कहा है कि स्कूल बंद रहेंगे. यूपी के ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद समेत अन्य कई इलाकों में भी स्कूल कक्षा 8वीं तक के लिए बंद किए गए हैं.
School Closed: लगातार हो रही बारिश के चलते दिल्ली-NCR रीजन में जनजीवन प्रभावित होना शुरू हो गया है. खराब मौसम को देखते हुए, नोएडा के स्कूल कक्षा 1 से 8 के छात्रों के लिए आज बंद रहेंगे. इसके अलावा हरियाणा में, सरकार के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कल देर रात एक नोटिस जारी कर गुरुग्राम में कार्यालयों और कॉरपोरेट कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहने की भी सलाह दी है.
दिल्ली में भी कई प्राइवेट स्कूलों ने अभिभावकों को नोटिस भेजकर कहा है कि स्कूल बंद रहेंगे. ऐसा ही हाल गुड़गांव और फरीदाबाद जिले का है जहां कई प्राइवेट स्कूलों ने छुट्टी की घोषणा कर दी है. अलीगढ़ प्रशासन ने भी सभी स्कूलों में भारी बारिश के मद्देनजर आज के लिए छुट्टी की घोषणा की है. यूपी के नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद समेत अन्य कई इलाकों में स्कूल कक्षा 8वीं तक के लिए बंद किए गए हैं.
हरियाणा सरकार द्वारा जारी आधिकारिक एडवाइजरी में कहा गया है, 'गुरुग्राम जिला प्रशासन ने गुरुवार को भारी बारिश और 23 सितंबर को भी भारी बारिश के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए सभी कॉर्पोरेट कंपनियों, निजी संस्थानों के लिए अपने कर्मचारियों को बड़े जनहित में घर से काम करने की अनुमति देने के लिए एडवाइजरी जारी की है."
जिन स्कूलों में सेशन-एंड या अर्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही थीं, उनके लिए प्रशासन ने परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है. दिल्ली NCR के कई हिस्सों से भारी जलभराव को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. ट्रैफिक जाम से बचने के लिए प्रशासन ने नोटिस जारी किए हैं.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!