School Closed: कांवड यात्रा के चलते कहां और कब तक बंद हैं स्कूल-कॉलेज, देखें जानकारी
AajTak
School Closed Due to Kanwar Yatra: सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, हापुड़, गाजियाबाद, नोएडा, बिजनौर, अमरोहा और मुरादाबाद के जिला प्रशासन ने 19 जुलाई से स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश की घोषणा की है. अब स्कूल 28 जुलाई को फिर से खुलेंगे. सड़कों पर कांवड़ियों की भारी भीड़ को देखते हुए सभी जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है.
School Closed: सावन के महीने में जारी कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों की भारी भीड़ को देखते हुए पश्चिमी यूपी के कई जिलों में 27 जुलाई तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी ने 19 जुलाई को निर्धारित LLB का पेपर भी स्थगित कर दिया है. इसके अलावा 14 जुलाई और 27 जुलाई के बीच निर्धारित बीएड और अन्य परीक्षाओं के कम से कम 6 पेपर भी स्थगित किए गए हैं. मेरठ जिले में शैक्षणिक संस्थान बुधवार 27 जुलाई तक बंद रहेंगे.
इसके अलावा गाजियाबाद में भी कांवड़ यात्रा के मद्देनजर, स्कूल, कॉलेज, संस्कृत स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र सहित सभी शैक्षणिक संस्थान 27 जुलाई तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, हापुड़, गाजियाबाद, नोएडा, बिजनौर, अमरोहा और मुरादाबाद के जिला प्रशासन ने 19 जुलाई से स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया है और वे 28 जुलाई को फिर से खुलेंगे.
इन जिलों में सड़कों पर कांवड़ियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए ये फैसला किया गया है. 26 जुलाई को शिवरात्रि के दिन हरिद्वार, ऋषिकेश और अन्य स्थलों से कांवड़ लाकर भगवान शिव को चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित मार्ग प्रदान करने के लिए सड़कों और राजमार्गों को या तो बंद किया गया है या यातायात को डायवर्ट कर दिया गया है. इसी के चलते प्रभावित इलाकों में शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.