School Closed: इस राज्य में भीषण गर्मी के चलते बंद होंगे स्कूल, समर वेकेशन का किया गया ऐलान
AajTak
Punjab School Closed: पंजाब सरकार ने राज्य में भीषण गर्मी को देखते हुए सभी स्कूलों (Punjab Summer Vacation) में 14 मई से गर्मी की छुट्टी घोषित कर दी है. पिछले कई दिनों से पंजाब और हरियाणा समेत इसके कुछ पड़ोसी राज्यों में अधिकतम तापमान सामान्य से कुछ डिग्री ऊपर बना हुआ है.
School Closed: कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी (Heat Wave) पड़ रही है. इसकी वजह से सरकारें स्कूलों को बंद कर रही हैं या फिर समय में बदलाव कर रही हैं. पंजाब सरकार ने राज्य में भीषण गर्मी को देखते हुए सभी स्कूलों (Punjab Summer Vacation) में 14 मई से गर्मी की छुट्टी घोषित कर दी है. पिछले कई दिनों से पंजाब और हरियाणा समेत इसके कुछ पड़ोसी राज्यों में अधिकतम तापमान सामान्य से कुछ डिग्री ऊपर बना हुआ है.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाबी में एक ट्वीट करते हुए कहा कि अचानक भीषण गर्मी और हजारों अभिभावकों और शिक्षकों के सुझावों को देखते हुए पंजाब के सभी स्कूलों में 14 मई से गर्मी की छुट्टी घोषित करने का फैसला किया गया है. शुक्रवार को भटिंडा में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. यहां का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस और पटियाला में अधिकतम 43.4 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा, अमृतसर में अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 43.2 डिग्री सेल्सियस और जालंधर में 42.7 डिग्री सेल्सियस रहा.
आंध्र प्रदेश में 6 मई से बंद होंगे स्कूल उधर, आंध्र प्रदेश के स्कूल शिक्षा आयुक्त एस सुरेश कुमार ने जानकारी दी है कि राज्य के स्कूल गर्मी की छुट्टी के लिए 06 मई, 2022 से बंद होंगे. शुक्रवार 06 मई से राज्य के स्कूलों में समर वेकेशन शुरू हो जाएगी और 2022-23 शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत गर्मी की छुट्टी के बाद होगी. छुट्टियों के बाद स्कूल 04 जुलाई, 2022 को फिर से खुलेंगे. नया एकेडमिक सेशन 04 जुलाई से शुरू किया जाएगा. शिक्षा आयुक्त की ओर से शनिवार को जारी निर्देश के अनुसार, शैक्षणिक वर्ष 2021-22 की सभी परीक्षाएं 04 मई तक पूरी कर ली जाएंगी.
बंगाल में भी स्कूल हुए बंद इसके अलावा, पश्चिम बंगाल में भी गर्मी के प्रकोप को देखते हुए स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है. राज्य सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों को गर्मी की छुट्टियां प्रीपोन करने का निर्देश दिया है. प्राइवेट स्कूल भी इस सुझाव को अपना सकते हैं. निर्देश के अनुसार, समर वेकेशन के लिए स्कूल सोमवार 02 मई से बंद किए जाएंगे. राज्य में बढ़ती गर्मी को देखते हुए आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उच्च अधिकारियों के साथ हाई-लेवल मीटिंग में यह निर्णय लिया कि स्कूली बच्चों को गर्मी से राहत देने के लिए समर वेकेशन को प्रीप्रोन किया जाना चाहिए.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.