
'Scam 1992' ने दी सभी वेबसीरीज को मात, IMDB पर बना सबसे हाई रेटेड शो
Zee News
प्रतीक गांधी स्टारर और हंसल मेहता द्वारा निर्देशित 'स्कैम 1992 : द हर्षद मेहता स्टोरी' (Scam 1992 Web Series - Harshad Mehta Story) शो, 250 कार्यक्रमों की लिस्ट में सबसे अधिक रेटिंग वाला शो रहा है.
नई दिल्ली: लोकप्रिय सीरीज 'स्कैम 1992 : द हर्षद मेहता स्टोरी' (Scam 1992 Web Series - Harshad Mehta Story) इंटरनेट मूवी डेटाबेस (IMDB) की विश्वव्यापी सूची में टॉप टेन हाइऐस्ट रेटेड टीवी शो में जगह बनाने में कामयाब रही है. प्रतीक गांधी स्टारर और हंसल मेहता द्वारा निर्देशित यह वेबसीरीज 250 कार्यक्रमों की सूची में सबसे अधिक रेटिंग वाला शो रहा है. 'स्कैम 1992 : द हर्षद मेहता स्टोरी' को आईएमबीडी पर 10 में से 9.6 की रेटिंग मिली है. हंसल मेहता द्वारा निर्देशित शो ने विश्व स्तर की सूची में नौवां स्थान हासिल किया है.More Related News