SC Slams Nupur Sharma: नूपुर शर्मा के बयान पर सहूलियत की सियासत क्यों? देखिए स्पेशल रिपोर्ट
AajTak
नूपुर शर्मा को लेकर ओवैसी बीजेपी पर हमलावर हैं. वजह है सुप्रीम कोर्ट की फटकार. दरअसल देश की सबसे बड़ी अदालत ने नूपुर शर्मा की याचिका पर सुनवाई के दौरान भड़काऊ बयानबाजी करने वालों को बड़ा और कड़ा संदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी से तीन बड़े संदेश निकले हैं. पहला- सुप्रीम कोर्ट से नूपुर शर्मा को कोई राहत नहीं मिलेगी. दूसरा- नूपुर की नफरती जुबान की वजह से देश का माहौल बिगड़ा और तीसरा ये कि नूपुर शर्मा की सुरक्षा को खतरा नहीं बल्कि नूपुर शर्मा जैसे लोग देश के लिए खतरा. सुप्रीम कोर्ट की तीखी प्रतिक्रिया ने विपक्ष को बीजेपी पर हमलावर होने का मौका दे दिया है. आखिर नूपुर शर्मा के बयान पर सहूलियत की सियासत क्यों? अंजना ओम कश्यप के साथ देखिए स्पेशल रिपोर्ट.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'