![Sawan Somvar के दिन घर ले आएं इनमें से कोई एक चीज, चलकर आएगी सुख-समृद्धि](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/11/895426-shiva-1.jpg)
Sawan Somvar के दिन घर ले आएं इनमें से कोई एक चीज, चलकर आएगी सुख-समृद्धि
Zee News
ज्योतिष (Jyotish) और वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में बताए गए नियमों और हर काम को करने के लिए बताए गए समय का बहुत महत्व है. लिहाजा कुछ काम विशेष समय में करने से बहुत लाभ होता है.
नई दिल्ली: सावन का महीना (Sawan Month) 25 जुलाई से शुरू हो चुका है 22 अगस्त तक चलेगा. यदि इस दौरान वास्तु (Vastu) संबंधी कुछ उपाय (Remedies) कर लिए जाएं तो उससे बहुत लाभ होता है. ये उपाय जीवन में सुख-समृद्धि लाने से लेकर दांपत्य जीवन को खुशहाल बनाने, मनचाहा जीवनसाथी दिलाने और बीमारियों से निजात दिलाने आदि के लिए बहुत कारगर हैं. आइए ज्योतिषाचार्य मदन गुप्ता सपाटू से कुछ ऐसे ही उपाय जानते हैं. यह उपाय सोमवार को करना सर्वश्रेष्ठ रहेगा. रुद्राक्ष- भगवान शिव (Lord Shiva) अपने गले और हाथ में रुद्राक्ष धारण करते हैं. कहते हैं कि रुद्राक्ष शिव जी के आंसुओं से बने हैं. मान्यता है कि सावन सोमवार (Sawan Somvar) के दिन रुद्राक्ष को लाकर, उसे घर के मुख्य कमरे में रखना चाहिए. ऐसा करने से भाग्योदय होता है और घर की आर्थिक परेशानियां समाप्त हो जाती है. यदि मन अशांत रहता हो या ह्रदय से जुड़ी समस्याएं हों तो सावन महीने में रुद्राक्ष धारण कर लें. इससे नकारात्मकता दूर होती है और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.More Related News