Sawan Month में Shiva Ji की पूजा-अभिषेक करते समय इन बातों का रखें ख्याल, जानें उनकी पसंद-नापसंद
Zee News
भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा-अभिषेक करने से पहले यह जरूर जान लें कि उन्हें कौनसी चीजें अर्पित करना चाहिए और कौनसी नहीं, क्योंकि शिव-पूजा (Shiva-Puja) में कुछ चीजों को वर्जित बताया गया है.
नई दिल्ली: 25 जुलाई से सावन का महीना (Sawan Month) शुरू होने जा रहा है. भगवान शिव (Lord Shiva) को समर्पित इस महीने में उनकी पूरे भक्ति-भाव से पूजा की जाती है. मंदिरों और घरों में रुद्राभिषेक (Rudrabhishek) होते हैं. कई लोग रोजाना शिवलिंग पर जल, पंचामृत चढ़ाते हैं और इसी के साथ भगवान शिव को बिल्व पत्र भी चढ़ाते हैं. भगवान शंकर को यह पत्ते बहुत प्रिय हैं. सावन महीना शुरू होने से पहले जानते हैं कि महादेव को क्या प्रिय है और क्या अप्रिय है. ताकि आप भगवान को उनकी प्रिय चीजें अर्पित कर सकें और उनकी कृपा पा सकें. साथ ही शिव जी को ये चीजें क्यों पसंद हैं, इसके पीछे का कारण भी जानते हैं. दूध: भगवान शिव को दूध चढ़ाने के पीछे का कारण समुद्र मंथन से जुड़ा हुआ है. दरअसल, मंथन में निकले विष को जब भगवान शिव ने ग्रहण किया तो विष के कारण उनका शरीर जलने लगा. उस वक्त देवी-देवताओं ने उनसे दूध पीने का आग्रह किया और दूध पीते ही शिव जी के शरीर की जलन खत्म हो गई. इसीलिए शिव जी को दूध बहुत प्रिय है और उनका अभिषेक दूध से किया जाता है.More Related News