Sawan 2023: धन समस्या या कर्ज से हैं परेशान तो सावन में जरूर करें ये उपाय, होगा लाभ
AajTak
Sawan 2023: सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव की उपासना से जीवन में धन की सारी मुश्किलें हल की जा सकती हैं. यहां तक कि विशेष प्रयोगों से दरिद्र योग भी नष्ट किया जा सकता है.
Sawan 2023: सावन माह के अधिष्ठाता भगवान शिव हैं. इस महीने में शिवजी की उपासना से जीवन में धन की सारी मुश्किलें हल की जा सकती हैं. यहां तक कि विशेष प्रयोगों से दरिद्र योग भी नष्ट किया जा सकता है. कई लोग ऐसे हैं जो आर्थिक परेशानी से जूझ रहे होते हैं. वो लोग अगर सावन के महीने में कुछ उपाय करते हैं तो वे धन से जुड़ी समस्याओं को दूर कर सकते हैं. अब ऐसे कौन से उपाय हैं, इस बारे में जान लें.
कैसे होगी आर्थिक स्थिति मजबूत? सावन में शाम को मंदिर जाकर भगवान शिव को जल अर्पित करें. इसके बाद वहीं बैठकर शिव के पंचाक्षर मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें. मंत्र है- नमः शिवाय. फिर मां लक्ष्मी के मंत्र का जाप करें. मंत्र है- ‘ॐ श्रीं ह्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मयै नम:’. शाम को पहले शिवजी की आरती करें फिर मांलक्ष्मी की आरती करें. फिर महादेव और मां लक्ष्मी से धन प्राप्ति की प्रार्थना करें.
धन की स्थिति में उतार-चढ़ाव होगा दूर सावन में शाम के समय शिवजी को जल और बेल पत्र अर्पित करें. शिवजी को सफेद मिठाई का भोग लगाएं और मां लक्ष्मी को खीर अर्पित करें. पहले शिव पंचाक्षर स्तोत्र का पाठ करें. फिर मां लक्ष्मी के विशेष मंत्र का जाप करें. मंत्र है- ‘महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णुपत्न्यै चधीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात्’. फिर भोग का प्रसाद बांटें. सावन के शुक्रवार को घर के मुख्य द्वार पर बेल का पौधा लगाने से भी लाभ होगा.
धन संकट से बचने के लिए करें ये उपाय सावन में शिवलिंग पर जल अर्पित करने के बाद शिवलिंग पर सफेद चंदन का टीका लगाएं. फिर महादेव को मदार का फूल और मां लक्ष्मी को कमल का फूल अर्पित करें. इसके बाद "दारिद्रय दहन स्तोत्र" का पाठ करें. इसके बाद मां लक्ष्मी के मंत्र ‘ऊं महालक्ष्मै नम:’ का 108 बार जाप करें. रोज रात को शिवजी के सामने घी का दीपक जलाएं. दीपक जलाने के बाद भी स्तोत्र का पाठ करें और ताम्बे का एक छल्ला अंगुली में धारण करें.
कर्ज की समस्या से छुटकारा सावन में रोजाना शिवलिंग पर लाल फूल चढ़ाएं. इसके बाद ‘नमः शिवाय’ बोलते हुए शिवलिंग को जल अर्पित करें. फिर मां लक्ष्मी को लाल गुलाब का फूल चढ़ाएं और मीठे पकवान का भोग लगाएं. इसके बाद शिवलिंग की परिक्रमा करें और दोनों देवी-देवता से कर्ज मुक्ति की प्रार्थना करें.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.