
Satyameva Jayate 2 Poster: John Abraham की होगी 'जॉन' से लड़ाई! न हों हैरान, देखें पोस्टर
Zee News
जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' (Satyameva Jayate 2) का नया पोस्टर सामने आया है. फिल्म में जॉन डबल रोल में नजर आने वाले हैं.
नई दिल्ली: जॉन अब्राहम (John Abraham) इस ईद पर अपनी फिल्म लेकर आ रहे हैं. फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' (Satyameva Jayate 2) ईद के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी. इसकी सीधी टक्कर सलमान खान स्टारर 'राधे- योर मोस्ट वांडेट भाई' (Radhe: Your Most Wanted Bhai) से होगी. सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर आया है, जिसमें एक नहीं बल्कि दो जॉन अब्राहम नजर आ रहे हैं. This EID it’s SATYA vs JAY as LADENGE iss SAAL, Dono BHARAT MAA KE LAAL! releasing this EID on 13th May 2021 ⁰ जॉन अब्राहम (John Abraham) इन दिनों लगातार अपनी अपकमिंग फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' (Satyameva Jayate 2) को प्रमोट कर रहे हैं. इसमें उनके साथ दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं. ट्रेड एक्सपर्ट्स को फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. जॉन अब्राहम ने कुछ देर पहले ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' का नया पोस्टर रिलीज किया है. उन्होंने बताया है कि वो इसमें डबल रोल निभाते दिखेंगे. जॉन अब्राहम 'सत्यमवे जयते 2' के नए पोस्टर में दो अलग-अलग अवतारों में दिख रहे हैं.More Related News