![Satish Kaushik की बेटी 5 दिन से अस्पताल में भर्ती, कहा- प्लीज मेरी बेटी के लिए दुआ करें](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/29/794685-satish-kaushik.jpg)
Satish Kaushik की बेटी 5 दिन से अस्पताल में भर्ती, कहा- प्लीज मेरी बेटी के लिए दुआ करें
Zee News
बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म निर्माता सतीश कौशिक (Satish Kaushik) कोरोना से जंग जीतकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, लेकिन उनकी 8 साल की बेटी वंशिका अभी भी अस्पताल में भर्ती है. सतीश कौशिक की बेटी पिछले 5 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. जिसे लेकर सतीश भावुक हो गए हैं.
नई दिल्ली: फिल्म निर्माता सतीश कौशिक की रिपोर्ट कुछ दिनों पहले पॉजिटिव आई थी. हालांकि, अब सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ठीक हैं और अस्पताल से घर लौट आए हैं. लेकिन अब उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया है. क्योंकि उनकी बेटी में भी कोरोना के लक्षण (Symptoms of Coronavirus) पाए गए और अब वह भी अस्पताल में भर्ती है. सतीश कौशिक (Satish Kaushik) हाल के दिनों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती भी करवाया गया था. सतीश अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं और घर लौट आए हैं. लेकिन अब उनकी बेटी अस्पताल में भर्ती है. सतीश कौशिक (Satish Kaushik Daughter) की बेटी की कोरोनावायरस रिपोर्ट तो नेगेटिव आई है, लेकिन उसकी हालत खराब बताई जा रही है.More Related News