Saria-Cement Update Rate: धीरे-धीरे बढ़ने लगे सरिया-सीमेंट के दाम, फटाफट बनवा लीजिए अपना मकान
AajTak
इस साल मार्च-अप्रैल में भवन निर्माण सामग्रियों की कीमतें अपने चरम पर थीं. उसके बाद सरिया (Saria), सीमेंट (Cement) जैसी सामग्रियों की कीमतों में तेजी से नरमी आई. इस महीने के पहले सप्ताह तक सरिया और सीमेंट के भाव लगातार गिरे. सरिया के मामले में तो भाव करीब-करीब आधे हो गए थे. हालांकि अब पिछले एक-दो दिन से सरिया के रेट का ट्रेंड पलटा है.
अपने घर का सपना (Dream Home) पूरा करने के लिए लोग सालों-साल तक तैयारियां करते हैं. पहले जमीन खरीदने के लिए पैसे जमा करना, फिर मकान बनाने के पैसे जमा करने के लिए कई साल तक पाई-पाई जोड़ना. इसके बाद भी महंगाई (Inflation), मजदूरी (Labour Cost) जैसे कई फैक्टर हैं, जिनके कारण लोगों को ड्रीम होम मिलने में देरी होते जाती है. चंद महीने पहले तक हालात ये थे कि भवन निर्माण सामग्रियों (Building Materials) की आसमान छूती कीमतों के चलते लाग अपने घर का सपना पूरा करने में हिचक रहे थे.
फिर बढ़ने लग गए सरिया के भाव
इस साल मार्च-अप्रैल में भवन निर्माण सामग्रियों की कीमतें अपने चरम पर थीं. उसके बाद सरिया (Saria), सीमेंट (Cement) जैसी सामग्रियों की कीमतों में तेजी से नरमी आई. इस महीने के पहले सप्ताह तक सरिया और सीमेंट के भाव लगातार गिरे. सरिया के मामले में तो भाव करीब-करीब आधे हो गए थे. हालांकि अब पिछले एक-दो दिन से सरिया के रेट का ट्रेंड पलटा है. सिर्फ एक दिन में सरिया कुछ जगहों पर 1000 रुपये प्रति किलो तक महंगा हो गया है. सीमेंट के भाव भी 10-20 रुपये बोरी तक बढ़े हैं. इस कारण एक बार फिर से भवन निर्माण सामग्रियों के दाम बढ़ने का खतरा उपस्थित हो गया है. ऐसे में घर बनाने की तैयारी कर रहे लोगों को देरी करना भारी पड़ सकता है.
कई शहरों में 1000 रुपये तक महंगा हुआ सरिया
हालांकि सरिये (Iron Rod) की बात करें तो दो-तीन महीने की तुलना में अभी-भी इसका भाव करीब आधा ही है. इस हफ्ते भले ही सरिया के भाव में 1,100 रुपये प्रति टन तक की तेजी आई है, लेकिन अपने पीक से यह अब भी बहुत नीचे है. मार्च में कुछ जगहों पर सरिये का भाव 85 हजार रुपये टन तक पहुंच गया था. पिछले सप्ताह यह कम होकर कई जगहों पर 44 हजार रुपये टन के पास आ गया. सिर्फ लोकल ही नहीं बल्कि ब्रांडेड सरिये का भाव भी पिछले कुछ महीनों में काफी कम हुआ है. अभी ब्रांडेड सरिये का भाव कम होकर 80-85 हजार रुपये प्रति टन पर आ गया है. मार्च 2022 में ब्रांडेड सरिये का रेट 01 लाख रुपये प्रति टन के पास पहुंच गया था. इस चार्ट में देखिए सरिये का औसत भाव कैसे कम-ज्यादा हुआ है...
सरिया की औसत खुदरा कीमत (रुपये प्रति टन):
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.