
Sara Ali Khan ने शेयर की जेह के साथ तस्वीर, लेकिन फिर नहीं दिखा Kareena के बेटे का चेहरा
Zee News
सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने जब ईद के खास मौके पर सैफ अली खान (Saif Ali Khan), इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan), तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जेह (Jeh Ali Khan) एक साथ नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के पहले बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) के नाम पर इतना ज्यादा विवाद हुआ कि दूसरे बेटे के जन्म पर इस सेलेब्रिटी कपल ने हफ्तों तक नाम का खुलासा ही नहीं किया. इसके बाद जब बच्चे का नाम सामने आया तो भी फैंस के जेहन में एक सवाल लगातार घर किए हुए था. इस सवाल का जवाब आज तक लोगों को नहीं मिला है. करीना छिपाती रही हैं बेटे का चेहरा हम बात कर रहे हैं सैफ-करीना (Saif Kareena) के दूसरे बेटे का चेहरा छिपाए जाने के बारे में. दरअसल जन्म से लेकर अब तक सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के बेटे की बहुत कम तस्वीरें ही सोशल मीडिया पर आई हैं. जो तस्वीरें सामने आई भी हैं उनमें या तो जेह का चेहरा छिपाया गया है या फिर उसे ठीक तरीके से दिखाया ही नहीं गया है. हाल ही में एक बार फिर से ऐसा ही हुआ.More Related News