
Sapna Chaudhary को टक्कर देने आईं Renuka Pawar, सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा गाना 'तोड़ लाई मटकी'
Zee News
हरियाणवी स्टार रेणुका पवार (Renuka Pawar) का नया गाना 'तोड़ लाई मटकी' सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस गाने को देख लोगों को लग रहा है कि रेणुका से सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) को कड़ी टक्कर मिल सकती है.
नई दिल्ली: हरियाणवी गानों की बात की जाए तो जेहन में सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) का ही नाम याद आता है. लेकिन अब एक नए नाम ने हरियाणा की म्यूजिक इंडस्ट्री में तहलका मचा रखा है और यह नाम है रेणुका पवार (Renuka Pawar) का. रेणुका का हाल ही में एक गाना यूट्यूब पर रिलीज हुआ है जिसने खूब धूम मचा रखी है. रेणुका (Renuka Pawar) का नया गाना ‘तोड़ लाई मटकी’ कुछ दिन पहले रिलीज हुआ है. गाने पर रेणुका के डांस मूव्स ने दर्शकों को अपना दीवाना बना रखा है. गाने के रिलीज होने के एक हफ्ते के बाद ही इसे 14 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा है और इसके व्यूज लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. इसमें गोरी नागोरी (Gori Nagori) और कुलदीप कौशिक (Kuldeep Kaushik) अपने टैलेंट से तड़का लगा रहे हैं.More Related News