Sankashti Chaturthi 2023: भाद्रपद मास की संकष्टी चतुर्थी आज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
AajTak
Sankashti Chaturthi 2023: इस बार संकष्टी चतुर्थी 03 सितंबर यानी आज मनाई रही है. संकष्टी चतुर्थी को भगवान गणेश की आराधना करने के लिए विशेष दिन माना गया है. संकष्टी के दिन गणपति की पूजा करने से घर से नकारात्मक प्रभाव दूर होते हैं और शांति बनी रहती है. संकष्टी चतुर्थी का दूसरा नाम महास्कंद हर चतुर्थी भी है.
Sankashti Chaturthi 2023: हिंदू धर्म में संकष्टी चतुर्थी का अपना एक विशेष महत्व होता है. यह व्रत भगवान गणेश को समर्पित होता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान गणेश का पूजन करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. शास्त्रों के अनुसार, हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाता है. इस बार भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि, 3 सितंबर यानी आज मनाई जा रही है. इसे हेरंब संकष्टी चतुर्थी और महा स्कंद हर चतुर्थी भी कहते हैं.
हर माह में दो चतुर्थी आती है. पहली संकष्टी और दूसरी विनायक चतुर्थी. संकष्टी चतुर्थी कृष्ण पक्ष में आती है और विनायक चतुर्थी शुक्ल पक्ष में आती है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन व्रत करने से और भगवान गणेश की पूजा करने से घर में सुख, समृद्धि और खुशहाली का आगमन होता है. साथ ही आय और सौभाग्य में वृद्धि होती है.
संकष्टी चतुर्थी शुभ मुहूर्त (Sankashti Chaturthi 2023 Shubh Muhurat)
हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह की चतुर्थी तिथि 02 सितंबर यानी कल रात 08 बजकर 49 मिनट पर शुरू हो चुकी है और इसका समापन 3 सिंतबर यानी आज शाम 06 बजकर 24 मिनट पर होगा. गणपति की पूजा का मुहूर्त- सुबह 07 बजकर 35 मिनट से सुबह 10 बजकर 45 मिनट तक रहेगा. शाम को 06 बजकर 41 मिनट से लेकर रात 09 बजकर 31 मिनट तक रहेगा. हेरंब संकष्टी चतुर्थी पर चंद्र दर्शन का समय रात 08 बजकर 57 मिनट है.
संकष्टी चतुर्थी की पूजा विधि (Sankashti Chaturthi Pooja Vidhi)
सुबह उठ कर सबसे पहले स्नान करें और पीले रंग के वस्त्र पहन लें. फल, फूल, धूप-दीप, दूर्वा, चंदन आदि से भगवान गणेश की विधि पूर्वक पूजा करें. भगवान गणेश को पीला पुष्प दूर्वा और मोदक अति प्रिय है इसलिए पूजा में उन्हें पीले पुष्प, दूर्वा और मोदक अवश्य भेंट करें. पूजा के समय गणेश चालीसा का पाठ और मंत्र जाप जरुर करें. अंत में आरती और प्रदक्षिणा कर भगवान गणेश से सुख, शांति और धन प्राप्ति की कामना करें. दिन भर उपवास रखें. शाम में आरती-अर्चना के बाद फलाहार करें.
Xiaomi Redmi Note 14 Launch Date: शाओमी जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च करने वाला है. कंपनी इस सीरीज में तीन फोन्स को लॉन्च कर सकती है, जिसमें Redmi Note 14, Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro+ शामिल हैं. ये तीनों ही फोन्स दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च होंगे. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.
CBSE Datesheet & Guidelines 2025: सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर सब्जेक्ट वाइज टाइमटेबल जारी कर दिया है. साथ ही जरूरी दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं. इस साल करीब 44 लाख छात्र सीबीएसई की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में बैठेंगे.
Unix ने नया वायरलेस स्पीकर लॉन्च किया है, जो कैरोके माइक के साथ आता है. इस माइक की मदद से हैंडफ्री कॉल्स पर बात भी कर पाएंगे. साथ ही आप इसकी मदद से अपनी आवाज को भी बदल सकते हैं. ये डिवाइस 1200mAh की बैटरी के साथ आता है, जो सिंगल चार्ज में 5 से 6 घंटे का बैटरी बैकअप ऑफर करती है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.
Redmi A4 5G Price in India: शाओमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो ब्रांड का सबसे सस्ता 5G फोन है. कंपनी ने Redmi A4 5G को लॉन्च किया है, दो दमदार फीचर्स के साथ 9 हजार रुपये से कम के बजट में आता है. इसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा और 5160mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.