Sanju Samson: ‘हां, वो प्लान में है…’, संजू सैमसन पर सौरव गांगुली का बड़ा बयान
AajTak
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम इंडिया में शामिल किए जाने की मांग की जा रही है. वह टी-20 वर्ल्डकप स्क्वॉड का भी हिस्सा नहीं हैं, इस बीच सौरव गांगुली का कहना है कि संजू टीम इंडिया के प्लान में शामिल हैं.
टीम इंडिया इस वक्त साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर टी-20 सीरीज़ खेल रही है. इसके बाद टी-20 वर्ल्डकप का आगाज़ होना है. वर्ल्डकप में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के शामिल ना किए जाने पर उनके फैन्स काफी भड़क गए थे, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला मैच जब तिरुवनन्तपुरम में हुआ तब संजू के फैन्स ने प्रदर्शन भी किया था. इस बीच अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने संजू सैमसन की टीम इंडिया में एंट्री पर एक अहम बयान दिया है. सौरव गांगुली का कहना है कि संजू सैमसन प्लान का हिस्सा है, वह इस वक्त बढ़िया खेल रहे हैं बस टी-20 वर्ल्डकप का हिस्सा नहीं हैं. गांगुली बोले कि संजू साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे टीम का भी हिस्सा होंगे, लगातार आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन और कप्तानी भी उनकी जारी है. संजू सैमसन को लेकर उनके फैन्स काफी भावुक रहते हैं. पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई घरेलू सीरीज़, फिर टी-20 वर्ल्डकप के लिए जब संजू सैमसन का चयन नहीं हुआ था तब यह क्रिकेट ट्विटर पर एक बड़ा मसला बना था. हालांकि, संजू ने खुद कहा है कि सभी खिलाड़ी भारत के लिए खेल रहे हैं, ऐसे में जिसका चयन होता है उसे बेहतर करना चाहिए. अगर संजू सैमसन के टीम इंडिया के लिए करियर की बात करें तो वह अभी तक 16 टी-20 मैच में 296 रन बना पाए हैं, जबकि 7 वनडे मैच में उनके नाम 176 रन हैं. हाल ही में संजू सैमसन को टीम इंडिया-ए का कप्तान बनाया गया था, माना जा रहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ में वह टीम इंडिया के उप-कप्तान बन सकते हैं.
गौरतलब है कि अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है. माना जा रहा है कि शिखर धवन इस टीम की अगुवाई करेंगे, क्योंकि बाकी सीनियर खिलाड़ी टी-20 वर्ल्डकप खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे. ऐसे में शिखर की अगुवाई में टीम साउथ अफ्रीका से वनडे सीरीज़ खेलेगी.