
Sanjay Dutt बने यूएई का गोल्डन वीजा पाने वाले पहले एक्टर, इन खास लोगों को होता है हासिल
Zee News
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) को संयुक्त अरब अमीरात का गोल्डन वीजा (UAE Golden Visa) दिया गया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) हाल ही में कैंसर से जिंदगी की जंग जीतकर काम पर वापस लौटे हैं. उनका परिवार ज्यादातर समय दुबई में रहता है. खबर आई है कि संजय दत्त को संयुक्त अरब अमीरात का गोल्डन वीजा (UAE Golden Visa) दिया गया है. यह वीजा पाने वाली संजय पहले बॉलीवुड एक्टर बन चुके हैं. Honoured to have received a golden visa for the UAE in the presence of Major General Mohammed Al Marri, Director General of . Thanking him along with the for the honour. Also grateful to Mr. Hamad Obaidalla, COO of for his support इस जानकारी को फैंस के साथ शेयर करते हुए संजय दत्त ने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. जिनके साथ उन्होंने लिखा, '@GDRFADUBAI के महानिदेशक मेजर जनरल मोहम्मद अहमद अल मर्री की मौजूदगी में यूएई के लिए गोल्डन वीजा पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.' उन्होंने फ्लाईडुबा के हमद ओबैदल्ला को भी उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया.More Related News