Samsung Galaxy S24 Ultra: फर्स्ट इंप्रेशन में देखें डिजाइन, डिस्प्ले, कैमरा और Galaxy AI फीचर्स
AajTak
Samsung Galaxy S24 Series इंडिया में लॉन्च. Galaxy S24 Ultra के इस फर्स्ट इंप्रेशन में देखें कैसा है ये फोन? भारत में Galaxy S24 Ultra की शुरुआती कीमत 1.30 लाख रुपये है, जबकि टॉप मॉडल 1.60 लाख रुपये में मिलेगा. इस बार कंपनी ने ये भी ऐलान किया है कि Galaxy S24 Seires के साथ 7 साल तक का सॉफ्टवेयर अपडेट दिया जाएगा. Galaxy S24 सीरीज में Galaxy AI दिया गया है जो फोटो एडिटिंग से लेकर लाइव ट्रांसलेशन तक परफेक्शन के साथ करता है. हालांकि Galaxy S24 Ultra का डिजाइन ज्यादा नहीं बदला है, ये देखने में S23 Ultra जैसा ही लगता है.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.