
Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra कल होंगे भारत में लॉन्च
AajTak
Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra भारत में कल लॉन्च किए जाएंगे. कल इनकी कीमतों का ऐलान होगा और साथ ही इन पर ऑफर्स का भी ऐलान किया जाएगा.
Samsung कल भारत में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रहा है. हाल ही में Galaxy Unpacked 2022 इवेंट के दौरान कंपनी ने Galaxy S22 सीरीज लॉन्च की है.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!