
Samsung Galaxy S22 सीरीज पर बंपर ऑफर, 2999 रुपये में मिल रही 26,999 रुपये की वॉच, जानिए डील
AajTak
Samsung Galaxy S22 Ultra Price in India: सैमसंग अपनी सबसे पावरफुल सीरीज Galaxy S22 पर बंपर ऑफर दे रही है. इस ऑफर का फायदा उठाकर आप 26,999 रुपये की कीमत वाली Galaxy Watch 4 को सिर्फ 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल.
Samsung Galaxy S22 सीरीज को आप भारत में खरीद सकते हैं. इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन- Galaxy S22, Galaxy S22 Plus और Galaxy S22 Ultra आते हैं. अगर आप इनमें से कोई मॉडल खरीदना चाहते हैं, तो इन पर हैवी ऑफर मिल रहा है.
सैमसंग इन डिवाइसेस पर बेहतरीन डील ऑफर कर रहा है. गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा के साथ आप महज 2,999 रुपये में 26,999 रुपये की कीमत वाली Galaxy Watch 4 खरीद सकते हैं. इसके साथ ही आप 5000 रुपये का कैशबैक भी हासिल कर सकते हैं.
Galaxy S22 सीरीज के फोन्स पर डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर मिल रहे हैं. अगर आप इनमें से किसी डिवाइस को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. आइए जानते हैं इन डिवाइसेस की कीमत और इन पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.
यह फोन भारत में दो कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसके 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये है. वहीं इसका हायर वेरिएंट यानी 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट 1,18,999 रुपये में आता है.
इस सीरीज का सबसे अफोर्डेबल स्मार्टफोन Galaxy S22 है. यह फोन 128GB स्टोरेज और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है. इनकी कीमत क्रमशः 72,999 रुपये और 76,999 रुपये है. दूसरी ओर प्लस वेरिएंट की बात करें तो इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 84,999 रुपये है और इसके 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 88,999 रुपये है.
अगर आप Galaxy S22 Ultra को खरीदते हैं, तो Galaxy Watch 4 को अफोर्डेबल प्राइस पर खरीद सकते हैं. 26,999 रुपये की कीमत वाली इस वॉच को आप महज 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर 12 हजार रुपये का अपग्रेड बोनस मिल रहा है.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!