![Samsung Galaxy A31 हो गया है सस्ता, कंपनी ने घटाए स्मार्टफोन के दाम](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/07/800717-sam-a21.jpg)
Samsung Galaxy A31 हो गया है सस्ता, कंपनी ने घटाए स्मार्टफोन के दाम
Zee News
डुअल-सिम Samsung Galaxy A31 Android10 पर आधारित One UI पर चलता है. इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) इनफिनिटी-यू डिस्प्ले दिया गया है, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ. Samsung Galaxy A31 में मीडियाटेक हीलियो पी65 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है.
नई दिल्ली: कोरियन कंपनी सैमसंग ने अपने सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन्स में से एक Samsung Galaxy A31 के दाम घटा दिए हैं. पिछले कुछ दिनों से इस जबर्दस्त फोन के सस्ता होने की संभावना जताई जा रही थी. हमारी सहयोगी वेबसाइट के मुताबिक सैमसंग ने पिछले महीने ही Samsung Galaxy A32 लॉन्च किया है. इस नए फोन के बाजार में उतरने के बाद से ही उम्मीद जताई जा रही थी कि Samsung Galaxy A31 के दाम घट सकते हैं. आखिरकार कंपनी ने ये फैसला ले ही लिया.More Related News