Samsung Galaxy A05s का नया वेरिएंट लॉन्च, सस्ते में मिलेगा 50MP कैमरे वाला फोन, इतना है डिस्काउंट
AajTak
Samsung Galaxy A05s Price in India: सैमसंग ने अपने लेटेस्ट फोन का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. ब्रांड ने कुछ वक्त पहले ही Galaxy A05s को भारत में लॉन्च किया है. इस फोन को कंपनी ने 6GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया था. हालांकि, इसका नया वेरिएंट एक अफोर्डेबल ऑप्शन है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और दूसरी डिटेल्स.
Samsung Galaxy A05s का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. ब्रांड ने इस फोन को पिछले महीने भारत में लॉन्च किया था. उस वक्त कंपनी ने इसे सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन 6GB RAM + 128GB स्टोरेज में लॉन्च किया था. अब ब्रांड ने इसका सस्ता वेरिएंट इंट्रोड्यूस किया है, जो 4GB RAM के साथ आता है.
इसमें भी आपको 128GB स्टोरेज ही मिलेगा. रैम और कीमत को छोड़कर इस फोन में कुछ भी नया नहीं है. अगर आप एक अफोर्डेबल फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इसे ट्राई कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और दूसरी डिटेल्स.
सैमसंग का ये फोन तीन कलर ऑप्शन- लाइट ग्रीन, लाइट वॉयलेट और ब्लैक में आता है. इसके 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है. इस फोन को आप 1000 रुपये के कैशबैक के साथ 12,499 रुपये में खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Samsung का ऑफर, पुराने के बदले मिलेंगे नए फोन, अगर टूटी स्क्रीन तो फ्री में होगी चेंज
हैंडसेट को आप सैमसंग के एक्सक्लूसिव स्टोर, आधिकारिक साइट और दूसरे रिटेल पार्टनर से खरीद सकते हैं. बता दें कि Samsung Galaxy A05s का 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये में आता है. इस पर भी आपको 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.
Samsung Galaxy A05s में कंपनी ने 6.7-inch का डिस्प्ले दिया है, जो Full HD+ रेज्योलूशन के साथ आता है. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर पर काम करता है. फोन में Android 13 पर बेस्ड One UI 5.1 Core मिलता है. डिवाइस 5000mAh की बैटरी के साथ आता है.