
Samantha Ruth Prabhu की फिल्म 'यशोदा' के सेट में बन रहा 7-स्टार होटल, करोड़ों रुपए किए जा रहे खर्च
AajTak
रिपोर्ट की मानें तो यह आलीशान होटल फिल्म का अहम हिस्सा है. इस होटल के लिए तीन करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. 3 करोड़ रुपये मामूली नहीं है, इतने बजट में तो कोई भी छोटी फिल्म बन जाती है. ऐसे में फिल्म के सेट के एक हिस्से के लिए इतने रुपये खर्च करना बड़ी बात है.
साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु इन दिनों सक्सेस का लुत्फ उठा रही हैं. पुष्पा फिल्म में उनके गाने 'ओ अंटावा' ने ऐसी धूम मचाई है कि समांथा पहले से भी काफी ज्यादा पॉपुलर हो गईं. अब उनके पास कई बिग बजट मूवीज हैं जिनमें से एक फिल्म है यशोदा. यशोदा अपने प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.