
Salman Khan से छीनकर Karan Johar ने अपने हाथ में ली कमान, 'Bigg Boss OTT' करेंगे होस्ट
Zee News
Bigg Boss OTT: फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) को अब OTT पर लाने के फैसले के बाद मेकर्स ने सलमान खान (Salman Khan) की जगह नए होस्ट को लाने का फैसला किया है.
नई दिल्ली: फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) को आगामी कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) की मेजबानी करने के लिए कॉन्ट्रेक्ट किया गया है. इस बारे में करण जौहर का कहना है, 'मेरी मां और मैं 'बिग बॉस' के बहुत बड़े फैन हैं और इसे एक दिन के लिए भी मैं मिस नहीं करने वाला हूं. एक दर्शक के रूप में, यह मुझे इस शो की कमान संभालने की बात काफी एक्साइटेड कर रही है. दशकों से कहना चाहता हूं कि मैंने हमेशा शो की मेजबानी का आनंद लिया है और अब 'बिग बॉस ओटीटी' को होस्ट करने जा रहा हूं. यह निश्चित रूप से काफी ऊचाइंयों पर जाने वाला होगा.'More Related News