Salman Khan ने Palak Tiwari को दिया बड़ा ब्रेक, Kabhi Eid Kabhi Diwali के लिए किया साइन!
AajTak
सलमान खान फिल्म कभी ईद कभी दीवाली से शहनाज गिल को डेब्यू करा रहे हैं. खबरें हैं कि सलमान ने पलक तिवारी को अपनी फिल्म के लिए साइन किया है. पलक बिग बॉस 15 में नजर आई थीं जहां सलमान ने पलक को मेहनती बताते हुए उनकी तारीफ की थी.
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान जिन्हें कई स्टार्स अपना गॉडफादर भी कहते हैं, लगता है फिल्म कभी ईद कभी दीवाली की रिलीज के बाद इस लिस्ट में और नाम भी शामिल होने वाले हैं. क्योंकि इस मचअवेटेड मूवी से सलमान खान बड़ा दांव खेलते दिख रहे हैं. सलमान इंडस्ट्री के कई सितारों पर मेहरबान जो हैं.
पलक तिवारी को मिला बड़ा मौका
सलमान खान फिल्म कभी ईद कभी दीवाली से शहनाज गिल को डेब्यू करा रहे हैं. इसके अवाला पंजाबी सिंगर और एक्टर जस्सी गिल, टीवी एक्टर सिद्धार्थ निगम, साउथ एक्टर वेंकटेश-जगपति बाबू, एक्ट्रेस पूजा हेगड़े, डांसर राघव जुयाल को बड़ा मौका दे रहे हैं. अब सलमान खान ने एक और नए चेहरे को फिल्म में कास्ट किया है. खबरें हैं कि श्वेता तिवारी की बेटी पलक फिल्म कभी ईद कभी दीवाली ज्वॉइन करने वाली नई एक्ट्रेस हैं.
महिमा चौधरी ने कैंसर ट्रीटमेंट में गंवाए बाल, फिर किया शूट, सामने आई तस्वीर
जस्सी गिल के अपोजिट दिखेंगी पलक
जी हां, आपने सही सुना. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान ने पलक तिवारी को अपनी फिल्म के लिए चुना है. वो फिल्म में जस्सी गिल के साथ दिखेंगी. दोनों का साथ में शानदार ट्रैक होने वाला है. पलक ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर ली है. इन खबरों पर अभी पलक का कोई रिएक्शन नहीं आया है. दिन पर दिन सलमान खान की ये फिल्म ग्रैंड बनती जा रही है. मल्टीस्टारर फिल्म में साउथ, पंजाब से लेकर हिंदी एक्टर्स काम कर रहे हैं. चर्चा है कि सलमान खान की ये मूवी पैन इंडिया होगी.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. ट्रिब्यूट टू पंकज उधास सत्र में अनूप जलोटा (गायक, संगीतकार), तलत अजीज (गायक, संगीतकार, सुदीप बनर्जी (गायक, म्यूजिक डायरेक्टर) और आलोक श्रीवास्तव (शायर) शामिल हुए. देखें वीडियो.
साहित्य आजतक 2024 के ग्रैंड मंच पर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर टर्न्ड एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने शिरकत की. प्राजक्ता आज की तारीख में एक्टर, क्रिएटर और क्लाइमेट चेंजर भी हैं. तो उन्हें कौन सा टैग पसंद है. प्राजक्ता ने बताया कि मैं सबसे ज्यादा क्रिएटर कहलाना पसंद करती हूं. मुझे तब से अब में सबसे ज्यादा केयरफ्री होना अच्छा लगता है. आने वाले फरवरी के महीने में दस साल हो जाएंगे. ज्यादातर 'मोस्टली सेन' ही रहती हूं. आसपास चीजें हो जाएं तो मैं थोड़ा दूर दूर रह लेती हूं.
दिव्येंदु शर्मा, जिन्हें हम मुन्ना भैया के नाम से जानते हैं, ने हाल ही में अपनी नई फिल्म 'अग्नि' के बारे में बातचीत की और उन्होंने बताया कि उन्हें फायर फाइटर्स की भूमिका निभाने में कितनी चुनौतियाँ आईं. उन्होंने अपने प्रशंसकों के लिए अपने प्रसिद्ध किरदार मुन्ना भैया के कुछ डायलॉग भी दोहराए. दिवेंदु ने अपने अभिनय करियर के बारे में भी बात की और उन्होंने बताया कि वे एक नए रोल के लिए अपनी दाढ़ी और बाल बढ़ा रहे हैं और कॉमेडी करना उन्हें बहुत मुश्किल लगता है. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें अपने रोल्स के लिए तैयारी करने में कितना समय लगता है. देखिए इस बातचीत का पूरा वीडियो.
यूनुस खान रेडियो का जाना-पहचाना नाम हैं. उन्होंने पिछले ढाई दशकों से विवध भारती के लिए सैकड़ों हस्तियों के इंटरव्यू किए हैं. रेडियो के लिए सिनेमा और संगीत प्रोग्राम लिखे हैं. 3 दशकों से सिनेमा के बारे यूनुस में लिख रहे हैं. सेशन के दौरान मॉडरेटर आशुतोष से बातचीत में यूनुस ने बताया कि संगीत से उनका लगाव कैसे हुआ.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'बॉलीवुड बायोग्राफ़ीज' सत्र में यूनुस खान (लेखक) और सहर जमान (लेखिका) शामिल हुए. इस सत्र को आशुतोष चतुर्वेदी ने होस्ट किया है. देखें वीडियो.