
Salman Khan को एयरपोर्ट पर रोकने वाले CISF जवान पर लगा आरोप, जब्त किया गया मोबााइल फोन
Zee News
सलमान खान (Salman Khan) को मुंबई एयरपोर्ट पर रोकने वाले सीआईएसएफ जवान सोमनाथ मोहंती (Somnath Mohanti) पर कार्रवाई हुई है. उन पर प्रोटोकॉल का उल्लंघन का आरोप लगा है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को चेकिंग के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर रोकने वाले सीआईएसएफ जवान का मोबाइल जब्त किया गया है. दरअसल, सीआईएसएफ जवान सोमनाथ मोहंती पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप लगाया गया है. अधिकारियों ने सीआरपीएफ जवान का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. मीडिया से बात करने की वजह से उन्हें चेतावनी दी गई है. बता दें कि इस घटना के बाद सीआईएसएफ जवान सोमनाथ मोहंती (Somnath Mohanti) ने घटना के संबंध में ओडिशा के लोकल मीडिया हाउस से बातचीत की थी. इसके बाद उन पर प्रोटोकॉल उल्लंगघन का आरोप लगा है. कार्रवाई में संबंधित विभाग ने उनका मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. बता दें, सीआईएसएफ (CISF) जवान सोमनाथ मोहंती (Somnath Mohanti) ने सलमान खान को मुंबई एयरपोर्ट पर रोका था. सलमान खान (Salman Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग के लिए रूस रवाना हो रहे थे. उन्हें चेकिंग के लिए रोका गया था. सीआईएसएफ जवान सोमनाथ मोहंती का मोबाइल फोन जब्त किया गया है. साथ ही उन्हें मीडिया से बातचीत न करने के लिए वॉर्न भी किया है. सीआईएसएफ अधिकारियों का कहना है कि इस घटना के बाद मीडिया से बातचीत करना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करना है.More Related News