
Salman Khan के बॉडीगार्ड शेरा ने शेयर की अनदेखी PHOTO, हो रही जमकर वायरल
Zee News
सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा (Salman Khan’s Bodyguard Shera) ने उनकी आगामी फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' (Antim: The Final Truth) से उनका एक लुक शेयर किया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) और उनके बॉडीगार्ड शेरा (Shera) के बीच की केमिस्ट्री से हर कोई वाकिफ है. दोनों के बीच का रिश्ता बॉलीवुड किस्सों में काफी फेमस है. ऐसे में जब भी शेरा (Salman Khan’s Bodyguard Shera) सोशल मीडिया पर कुछ शेयर करते हैं तो वह तुरंत वायरल हो जाता है. अब शेरा ने सलमान खान की आगामी फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' (Antim: The Final Truth) से उनका एक लुक शेयर किया है. सलमान खान (Salman Khan) का लुक इस तस्वीर में काफी अलग नजर आ रहा है. यह फोटो फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' (Antim: The Final Truth) के सेट से है. हाल ही में फिल्म की शूटिंग पूरी हुई है. ऐसे में अब लोगों को इस फिल्म को लेकर खासा उत्साह है. देखिए ये फोटो...More Related News