
Salman Khan के बेहद करीब हैं उनके हमशक्ल Parvez Kazi, हर फिल्म में देते हैं उनका साथ
Zee News
सलमान खान (Salman Khan) की 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' (Radhe: Your Most Wanted Bhai) में कई एक्शन सीन हैं, जिसे सलमान ने नहीं बल्कि उनके बॉडी डबल ने किया है. सलमान के बॉडी डबल का नाम परवेज है.
नई दिल्ली: सलमान खान (Salman Khan) की 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' (Radhe: Your Most Wanted Bhai) ईद पर रिलीज हो गई है. कोरोना की दूसरी लहर के बीच फिल्म को रिलीज किया गया. कमाई के मामले फिल्म अच्छ प्रदर्शन कर रही है. सलमान की में फिल्म धमाकेदार डायलॉग्स, डांस नंबर और कमाल के सटंट्स हैं. ये तो आप जानते ही हैं कि एक फिल्म को बनाने में कई लोगों का सहियोग होता. पूरी टीम मिल-जुल कर काम करती है. फिल्मों में दिखने वाले एक्शन सीन्स के पीछे भी कड़ी मेहनत होती है. फिल्म में दिखने वाला हर एक्शन सीन हीरो नहीं करता है, बल्कि बॉडी डबल या सटंट डबल करते हैं. ऐसा ही 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' (Radhe: Your Most Wanted Bhai) में भी हुआ है. सलमान खान (Salman Khan) के हमशक्ल कहे जाने वाले परवेज काजी ने सलमान खान के सटंट सीन किए हैं. परवेज (Parvez Kazi) हू-ब-हू सलमान खान जैसे ही दिखते हैं. हाईट से लेकर चौड़ाई सब सेम टू सेम है.More Related News