![Salman Khan के फैंस के लिए आई बुरी खबर, Antim पर टूटा कोविड का कहर](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/26/832332-antim-poster.jpg)
Salman Khan के फैंस के लिए आई बुरी खबर, Antim पर टूटा कोविड का कहर
Zee News
मराठी सुपरहिट फिल्म 'Mulshi Pattern' (2018) की इस हिंदी रीमेक फिल्म का प्रमोशन जर्नी दो नए पोस्टर्स की रिलीज के साथ शुरू किया जाना था जिसे मेकर्स ने फिलहाल होल्ड करने का फैसला किया है.
नई दिल्ली: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) स्टारर फिल्म 'अंतिम' (Antim) की शूटिंग फरवरी में ही पूरी हो चुकी है. फिल्म अक्टूबर में रिलीज होनी थी लेकिन मेकर्स ने सलमान खान (Salman Khan) के साथ मिलकर इसे फरवरी में ही निपटा दिया. हालांकि अभी दबंग खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म की रिलीज में वक्त बाकी है. फैंस को अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. मराठी फिल्म का रीमेक है अंतिम मराठी सुपरहिट फिल्म 'Mulshi Pattern' (2018) की इस हिंदी रीमेक फिल्म का प्रमोशन जर्नी दो नए पोस्टर्स की रिलीज के साथ शुरू किया जाना था जिसे मेकर्स ने फिलहाल होल्ड करने का फैसला किया है. मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक क्रिएटिव टीम के एक सूत्र ने बताया है कि ये फिल्म न सिर्फ सलमान खान (Salman Khan) के लिए बल्कि आयुष शर्मा (Ayush Sharma) के लिए भी बहुत जरूरी है.More Related News