
Salman Khan के जीजा Aayush Sharma का वर्कआउट वीडियो हुआ वायरल, 185Kg वजन से कर रहे वर्कआउट
Zee News
सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा भी अपने साले की तरह ही फिजीक को लेकर काफी ज्यादा सजग हैं और उनका ये नया फिटनेस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के जीजा आयुष शर्मा (Aayush Sharma) ने 'अंतिम' (Antim) की रिलीज के पहले अपनी फिटनेस पर जमकर काम किया. इतना ही नहीं वह अपने नए प्रोजेक्ट्स के लिए अब भी अपनी फिजीक पर खास फोकस कर रहे हैं और इसका नमूना आप उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर देख सकते हैं. हाल ही में उनके वर्कआउट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. तकरीबन 200 किलो वजन उठा रहे आयुष वीडियो में सलमान खान (Salman Khan) के जीजा आयुष शर्मा (Aayush Sharma) 185 किलो वजन के साथ चेस्ट प्रेस वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं. तकरीबन 200 किलो के वजन के साथ आयुष को वर्कआउट करते हुए देखना वाकई थ्रिलिंग है. मालूम हो कि आयुष शर्मा (Aayush Sharma) भी कभी नॉर्मल फिजीक वाले इंसान हुआ करते थे. उनकी फिल्म लवयात्री में वह किसी क्यूट लड़के की तरह नजर आए थे.More Related News