
Salman Khan की सबसे छोटी फिल्मों में से एक है Radhe - Your Most Wanted Bhai, जानिए कितना है रन टाइम
Zee News
पहले फिल्म को सिर्फ सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी थी लेकिन फिर कोविड की दूसरी लहर और देशभर में तेजी से बिगड़ते हालातों को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने Zee5 के साथ हाथ मिलाकर मेकर्स ने ये हायब्रिड मॉडल अडॉप्ट किया है.
नई दिल्ली: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की बहुप्रतीक्षित फिल्म Radhe: Your Most Wanted Bhai ईद के खास मौके पर सिनेमाघरों और OTT पर रिलीज होने जा रही है. प्रभु देवा (Prabhu Deva) के निर्देशन में बनी इस फिल्म का फैंस को लंबे वक्त से इंतजार था और अब इंतजार की घड़ियां बस खत्म ही होने वाली हैं. फिल्म को सेंसर बोर्ड से UA सर्टिफिकेट मिला है यानि CBFC ने इसे सभी आयु वर्ग के दर्शकों के लिए उपयुक्त बताया है. सबसे छोटी फिल्मों में से एक दिलचस्प बात ये भी है कि फिल्म का रन टाइम महज 1 घंटा 54 मिनट है. यानि राधे सलमान खान (Salman Khan) की अब तक की सबसे छोटी फिल्मों में से एक है. बीते कई सालों में दबंग खान की इतनी कम लेंथ वाली फिल्म रिलीज नहीं हुई है. सलमान विरले ही कभी ऐसी किसी फिल्म में नजर आए हैं जिनका रन टाइम 2 घंटे से कम रहा है.More Related News