Salim Sulaiman ने पहली बार कंपोज किया भोजपुरी सॉन्ग, Pawan Singh ने इस वेब सीरीज की एक्ट्रेस के साथ लगाए ठुमके
Zee News
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों होली गीतों की बहार आई हुई है. हाल ही में पवन सिंह का एक नया गाना रिलीज हुआ है जिसमें वो आश्रम वेब सीरीज की एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) के साथ नजर आ रहे हैं. ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी बॉलीवुड कंपोजर ने भोजपुरी गाने को कंपोज किया हो.
नई दिल्ली: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का मोस्ट अवेटेड होली सॉन्ग (Holi Song) 'बबुनी तेरे रंग में' (Babuni Tere Rang Mein) रिलीज किया जा चुका है. इस गाने की खास बात यह है कि इसमें आश्रम वेब सीरीज की एक एक्ट्रेस के साथ पवन सिंह कमर मटकाते नजर आ रहे हैं. रिलीज के साथ ही गाना यूट्यूब पर छा गया है. पवन सिंह ने हाल ही में अपना नया होली गीत रिलीज किया है. इस गाने में उनके साथ वेबसीरीज आश्रम एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) नजर आ रही हैं. व्हाइट ड्रेस में त्रिधा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं पवन सिंह और त्रिधा जबदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं.More Related News