![Safest Seat in Airplane: अगर होता है एयरप्लेन क्रैश तो कौन सी सीट है सबसे सुरक्षित, वैज्ञानिकों ने बताया कौन सी जगह कितनी सेफ](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/02/07/1581272-plane-crash.jpg)
Safest Seat in Airplane: अगर होता है एयरप्लेन क्रैश तो कौन सी सीट है सबसे सुरक्षित, वैज्ञानिकों ने बताया कौन सी जगह कितनी सेफ
Zee News
Safest Seat in Airplane: किसी भी हवाई यात्रा के दौरान एयरक्राफ्ट के हादसे का शिकार होने के चांसेस 11 मिलियन में करीब एक बार ही होते हैं, लेकिन इस दौरान आपके उस हादसे में करिश्माई तरीके से बचकर निकलने की गुंजाइश आपकी बैठने की सीट पर निर्भर करती है. वैज्ञानिकों ने इसको लेकर एक 35 साल लंबी रिसर्च की है जिसमें एयरप्लेन के अंदर सीट दर सीट खुलासा किया गया है कि किस सीट पर बच निकलने के चांस सबसे ज्यादा हैं.
Safest Seat in Airplane: किसी भी हवाई यात्रा के दौरान एयरक्राफ्ट के हादसे का शिकार होने के चांसेस 11 मिलियन में करीब एक बार ही होते हैं, लेकिन इस दौरान आपके उस हादसे में करिश्माई तरीके से बचकर निकलने की गुंजाइश आपकी बैठने की सीट पर निर्भर करती है. हवाई उड़ान से संबंधित जानकारी रखने वाले विशेषज्ञों के अनुसार इन हादसों में मरने वाले 44 प्रतिशत यात्रियों की संख्या प्लेन के बीच में बैठने वाले लोगों की होती है जबकि पीछे की तरफ बीच में बैठने वाले यात्रियों में यह दर सिर्फ 28 प्रतिशत है. सेंट्रल क्वीन्सलैंड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डग ड्ररी ने इस पर बात करते हुए साफ किया कि गलियारों की सीट में ज्यादा जगह नहीं होती है जिसकी वजह से यात्री अक्सर क्रैश के मलबे में फंस जाते हैं.
एयर क्रैश में सबसे ज्यादा जाती है इन सीट वालों की जान