
Russia Ukraine War: No FLy Zone घोषित करने का मतलब है Russia से सीधी टक्कर!
AajTak
Russia-Ukraine War: Ukraine को No FLy Zone घोषित करने का मतलब है Russia से सीधा टकराव. अगर America, Britain या NATO Countries Ukraine को No Fly Zone घोषित कर देते तो उन्हें Ukraine के आसमान की निगरानी के लिए अपने Fighter Jets भेजने पड़ते. Ukraine President Volodymyr Zelensky ने US, Britain और NATO से Ukraine को No Fly Zone घोषित करने की मांग की थी. वहीं, Putin ने भी चेतावनी दी है कि तीसरा देश बीच में आया तो इसे Russia के खिलाफ सैन्य टकराव माना जाएगा.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!