Russia-Ukraine war day 65: रूस ने कीव पर दागीं ताबड़तोड़ मिसाइलें, कई इमारतें तबाह
AajTak
जंग के 65वें दिन रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव को निशाना बनाया है. रूस ने कीव पर ताबड़तोड़ मिसाइलें दागीं. रूस के इस हमले में कीव के रिहाएशी इलाके निशाना बने. रूसी मिसाइल अटैक में कई इमारतें तबाह हो गईं जबकि कई इमारतों में अभी भी भीषण आग लगी है. बता दें कि हाल ही में पहली बार अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन यूक्रेन के दौरे पर गए और उन्होंने राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की. इससे पहले कई यूरोपीय नेता पहले ही यूक्रेन का दौरा कर चुके हैं...और जेलेंस्की से मिलकर युद्ध में रूस के खिलाफ सैन्य मदद का भरोसा दे चुके हैं.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.