Russia-Ukraine War से महाराष्ट्र के किसानों को फायदा, दूध पर प्रति लीटर मिलेंगे 3 रुपये ज्यादा
AajTak
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का भले ही सभी क्षेत्रों पर बुरा असर पड़ रहा है, पर महाराष्ट्र के दूध उत्पादक किसानों को इस युद्ध ने अच्छे दिन ला दिए हैं. वैश्विक और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बटर और मिल्क पाउडर की कीमतें बढ़ी हैं, जबकि दूध उत्पादकता में गिरावट दूध किसानों के लिए अच्छे दिन लेकर आई है.
रूस-यूक्रेन के बीच तनाव से महाराष्ट्र के किसानों को फायदा हुआ है. दरअसल, वैश्विक और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बटर और दूध पाउडर की कीमतें बढ़ी हैं, जबकि दूध उत्पादकता में गिरावट दूध किसानों के लिए अच्छे दिन लेकर आई है. वहीं, दूध खरीदने वाले आम उपभोक्ताओं को प्रति लीटर दूध के लिए 2 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे.
महाराष्ट्र में दूध का खरीद मूल्य 30 रुपये से बढ़ाकर 33 रुपये हो गया है. इस संबंध में सहकारी एवं निजी दुग्ध व्यापारियों की बैठक में निर्णय लिया गया है. दूध की आपूर्ति घटने के कारण पुणे में निजी और सहकारीता दूध व्यापारियों ने एक साथ आकर किसानों को दूध के दाम में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है, इसलिए किसानों को अब 30 रुपये की जगह 33 रुपये लीटर की कीमत मिलेगी. दूध की खरीद बढ़ाते हुए बिक्री मूल्य में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. इसका असर आम उपभोक्ताओं पर पड़ेगा.
किसानों के लिए दूध का व्यापार करना हो गया था मुश्किल
यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध के मद्देनजर, दूध पाउडर और बटर की बढ़ती कीमतें, बढ़ती मांग और कम उत्पादन, पशु चारा बढ़ाना, ईंधन की कीमतें किसानों के लिए दूध का व्यापार करना मुश्किल बन गया था. इसी को देखते हुए दुग्ध उत्पादक एवं प्रक्रिया कल्याण संघ ने दूध के क्रय मूल्य में 3 रुपये की वृद्धि करने का निर्णय लिया है. इससे किसानों को प्रति लीटर 3 रुपये का फायदा होगा, पर दूध खरीदने के लिये उपभोक्ताओं को 2 रुपये ज्यादा देने होंगे.
महाराष्ट्र में दुग्ध उत्पादकों एवं प्रक्रिया कल्याण संघ की सहकारी एवं निजी दुग्ध व्यवसायियों की बैठक पुणे के कातरज दूध संघ में आयोजित की गई. बारामती में रियल डेयरी के मालिक मनोज तुपे ने कहा कि बैठक में गाय के दूध की कीमत 30 रुपये से बढ़ाकर 33 रुपये प्रति लीटर और भैंस के दूध की कीमत 50 रुपये से 52 रुपये प्रति लीटर करने का निर्णय लिया गया.
दूध किसान खुश लेकिन कर रहे ज्यादा की उम्मीद
पीएम मोदी ने 'मन की बात' के 116वें एपिसोड में 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' की भी घोषणा की, जो स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती पर 11-12 जनवरी, 2025 को भारत मंडपम में आयोजित होने वाला है. इस पहल का उद्देश्य विकसित भारत के लिए आगे की राह पर चर्चा करने और योजना बनाने के लिए देश भर के ऐसे युवाओं को एक मंच पर लाना है, जिनमें लीडरशिप क्वालिटी हो.
जून 2022 में उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर भाजपा के साथ गठबंधन करने वाले शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री बनने के बाद पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न ‘तीर-कमान’ भी अपने पक्ष में कर लिया था. इस बगावत ने शिवसेना को दो धड़ों में बांट दिया, लेकिन इस चुनाव में शिंदे ने साबित कर दिया कि राज्य की जनता उनके नेतृत्व पर भरोसा करती है.
आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 24 नवंबर, 2024 की खबरें और समाचार: महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजे घोषित हो गए हैं. महाराष्ट्र में जहां एक बार फिर महायुति की सरकार बनेगी तो वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में INDIA ब्लॉक सरकार बनाने जा रहा है. पर्थ टेस्ट में भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है.