Russia-Ukraine War: कभी दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर यूक्रेन अब क्यों मजबूर?
AajTak
28 साल पहले यूक्रेन दुनिया का तीसरा सबसे पड़ा न्यूक्लियर पॉवर देश था. लेकिन 5 दिसंबर 1994 को हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में अमेरिका, ब्रिटेन और रूस ने यूक्रेन के साथ एक समझौता किया. जिससे यूक्रेन ने अपनी सभी न्यूक्लियर हथियार नष्ट कर दिया. इसके बदले में रूस, अमेरिका और ब्रिटेन ने यूक्रेन की सुरक्षा का वादा किया था. लेकिन रूस आज उन्ही हथियारों के दम पर यूक्रेन पर हमला किया हुआ है. आजतक एक्सप्लेनर में बात इस बुडापेस्ट मेमोरेंडम की. आखिरकार बुडापेस्ट मेमोरेंडम क्या है? बुडापेस्ट मेमोरेंडम कब हुआ था? देखें आजतक एक्सप्लेनर.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.