Russia-Ukraine Talks: रूस का वादा, कम होंगे हमले! जानें दोनों देशों के बीच क्या हुई बात
AajTak
क्या इस जंग का कोई अंत है? क्या समाधान का कोई रास्ता निकलेगा? कल इस्तांबुल में रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल के बीच तीन घंटे लंबी बातचीत हुई. बातचीत में रूस ने वादा किया कि भरोसे का माहौल बनाने के लिए वो कीव की तरफ हमला कम करेगा. क्या रूस जंग का दूसरा चरण शुरू करेगा? पुतिन के बयान से ऐसे संकेत मिले हैं. जेलेंस्की की चिट्ठी और चिट्ठी में लिखी शर्तें, उनके गुस्से का कारण हैं. यानी अब यूक्रेन युद्ध का दूसरा फेज शुरू होने वाला है. युद्ध का दूसरा चरण कैसा होगा, रूस किन हथियारों का प्रयोग कर सकता है. उधर, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की का साफ कहना है कि यूक्रेनी सरजमीं से रूसी फौज की वापसी से कम पर कुछ भी मंजूर नहीं.
विनोद तावड़े ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने पैसे बांटने को लेकर उन पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. तावड़े ने तीनों कांग्रेस नेताओं से अंग्रेजी, हिंदी और मराठी अखबारों और सोशल मीडिया पर 24 घंटे के भीतर बिना शर्त माफी की मांग की है. लीगल नोटिस में विनोद तावड़े ने कहा कि अगर कांग्रेस के नेता माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.