
Rubina Dilaik का नंबर हुआ लीक, पति Abhinav Shukla ने खुलेआम दे डाली लोगों को धमकी
Zee News
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) का नंबर वायरल हो गया, जिसके बाद परेशान पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) ने एक तरकीब लगाई और इस समस्या हल खोज निकाला.
नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर प्राइवेसी को लेकर हमेशा खतरा बना रहता है. आए दिन लोगों के अकाउंट हैक होने की खबर और पर्सनल डेटा लीक होनों के मामले सामने आते रहते हैं. ऐसे में सेलिब्रिटीज के भी मोबाइल नंबर लीक हो जाते हैं, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस तरह का ही एक मामला सामने आया है, जहां 'बीग बॉस 14' (Bigg Boss 14) की विनर रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) का नंबर लीक हो गया. A website illegally sharing contacts of many prominent actresses has been disabled! All thx to my buddy engineer! Dont mess with . And yeah welcome to all the thankyous coming my way ! ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss 14) की विजेता बनने के बाद रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है. लोग उन्हें खूब पसंद करते हैं. ऐसे में एक वेबसाइट ने उनका पर्सनल नंबर लीक कर दिया. इसके बाद एक्ट्रेस को अलग-अलग नंबरों से फोन-मैसेज आने का सिलसिला शुरू हुआ. इससे रुबीना काफी परेशान हो गईं. रुबीना के पति अभिनव ने इस समस्या का हल खोज निकाला. उन्होंने अपने एक इंजीनियर दोस्त को परेशानी बताई और मदद मांगी. अभिनव (Abhinav Shukla) के दोस्तों ने कड़ी मशक्कत के बाद वेबसाइट को डिसेबल कर दिया. — Abhinav Shukla (@ashukla09)More Related News